गुरुवार, 24 मार्च 2016

कविता।पगडण्डी के उस पार।होली आयी।

पगडण्डी के उस पार।होली आयी ।

होली आयी डरा गरीब
पखवारे भर का दाम
बस एक रात की शाम
उम्मीद लगाते बच्चे
किस्मत बेले पापड़
सहता त्योहारों का भार ।
पगडण्डी के उस पार ।।

चलो दिखाएँ खुशियाँ
पनपाती दुःख रूपी व्याज
ब्यवहरो में लाज
समाज झांकता चूल्हा
सस्ते व्यंग्यों के वाण
निर्धनता के अनुसार ।
पगडण्डी के उस पार ।।

सब रंग दिखे दो रंग
फ़बते गजब अजीब
अमीर और गरीब
काला और सफेद
बदरंग करें हुड़दंग ,दूसरा बेबस ,
सहता किस्मत की मार ।
पगडण्डी के उस पार ।।

__©राम केश मिश्र

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here कविता।पगडण्डी के उस पार।होली आयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें