रविवार, 20 मार्च 2016

ग़ज़ल।वफ़ा के नाम पर।

ग़ज़ल ।वफ़ा के नाम पर मैंने।

काफ़िया- लुटाई,जुदाई,मिलाई,निभाई आदि ।
रदीफ़-समझ पाया ।

मतला-
वफ़ा के नाम पर दुनियां लुटाई तो समझ पाया ।
मुहब्बत में मिली मुझको जुदाई तो समझ पाया ।।

शेर–
यहाँ ख़ामोश रहने पर निगाहें तक चुरा लेगे ।
भरे अश्कों से जब आँखे मिलाई तो समझ पाया ।।

यक़ीनन हो ही जाता है दिले सौदा सराफत का ।
यहा रिस्तो की क़ीमत जब निभाई तो समझ पाया ।।

ख़्वाब मैंने भी पाले थे सुनहरे याद के सपने ।
मिली राहे मुहब्बत पर तन्हाई तो समझ पाया ।।

न ग़र्दिश है , न बंदिश है , न रंजिश है,न रंजोगम ।
मिली न माँगकर देखा रिहाई तो समझ पाया ।।

मकता–
वहम था उम्रभर मुझको किसी के प्यार का “रकमिश”।
जुबां तक बात दिल की जो आयी तो समझ पाया ।।

–रकमिश सुल्तानपुरी Share Button

Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल।वफ़ा के नाम पर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें