शनिवार, 18 अप्रैल 2015

बेटियां

      लाख जलाओ घी के दीपक
      रोशनी के लिए
      बिन बेटी के घर में
      उजाला कहा होता है !!

      जग के लोग कहते
      बेटा “घर का चिराग” होता है
      फिर बेटी की विदाई से
      आँगन सुना क्यों होता है !!

      हर कोई कहता आज
      बेटा बेटी है एक समान होता है
      फिर बेटी के जन्म पर
      बेटे सा उतसव क्यों नही होता है !!

      जिस बेटे को दुआओ से मांगता
      वो हर दौलत का हकदार होता है !
      बोझ समझता था जिस बेटी को
      मरने पर निस्वार्थ मन उसी का रोता है !!

      बचपन से बूढ़े तक
      जन्म से लेकर मरण तक
      किसी न किसी रूप में
      साथ निभाती है बस बेटियां !!
      !
      !
      !
      डी. के. निवातियाँ _!!!!

      Share Button
      Read Complete Poem/Kavya Here बेटियां

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें